750 टिन अवैध लीसा पकड़ा

हल्द्वानी। वन विभाग की टीम ने भीमताल-हल्द्वानी मार्ग के सलड़ी के समीप से 750 टिन अवैध लीसा पकड़ा है। पकड़ी गई लीसे की बाजार कीमत करीब आठ लाख बतायी जा रही है। वाहन और अवैध लीसे को सीज कर हनुमानगढ़ी लीसा डिपो में रखा गया है। लीसा अल्मोड़ा के देघाट से लाया जा रहा था।
डीएफओ टीआरएम बीजू लाल ने कहा उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की सलड़ी के पास कैंटर संख्या यूके-04ए-8990 में 750 टिन अवैध लीसा है। जिसके बाद उन्होंने विभाग के दश्तीदल को मौके पर पहुंचकर चेकिंग के निर्देश दिए। सोमवार सुबह टीम ने सलड़ी में कैंटर से 750 टिन अवैध लीसा बरामद किया। पूछताछ में पता चला कैंटर हल्द्वानी जर्ज फार्म निवासी जगमोहन तिवारी का है। चोरी का लीसा अल्मोड़ा जनपद के इकुखेत (सराईखेत) देघाट से लाया जा रहा था। टीम में वन क्षेत्राधिकारी मनोरा बीएस मेहता, वन दरोगा प्रकाश आर्या, हीरा सिंह नयाल समेत एसओजी के वीरेंद्र सिंह चौहान रहे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *