बदरीनाथ हाईवे पर 74 घंटे बाद दुपहिया वाहनों एवं पैदल आवाजाही हुई शुरू

चमोली(आरएनएस)।  जोशीमठ नगर से लगभग एक किमी आगे नगर पालिका कूडा डैंपिंग जोन के निकट मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे पहाड़ी टूटने से बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे 74 घंटे बाद दोपहिया वाहनों के लिए खोला जा सका। बीआरओ ने पिछले तीन दिनों से दिन रात कार्य कर शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे हाईवे को दोपहिया वाहनों के लिए खोला। बड़े वाहनों में सवार अन्य लोगों की आपत्ति के बाद दोपहर ढाई बजे मार्ग बंद कर मलबा हटाकर चौड़ीकरण का काम शुरु किया गया। गुरुवार रात को बीआरओ ने हेवी ब्लास्ट कर सड़क किनारे टूटकर आई एक बड़ी चट्टान को तोड़ा जिसके बाद मशीनों की सहायता से चट्टान के टुकड़ों को सड़क से हटाया गया। सुबह साढ़े छह बजे के बाद यहां पर मशीनों की सहायता से पहाड़ी से आये मलबे को समतल करने का कार्य शुरू किया गया। और सुबह प्रातः साढ़े नौ बजे दोपहिया वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क तैयार की गई। क्योकि यहां पर अभी भी खड़ी चढ़ाई बनी हुई है इसलिए पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, बीआरओ ने अपने जवानों को तैयार हुई कच्ची सड़क के किनारे किनारे खड़ा कर एक-एक करके दुपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई। बीच-बीच में लोगों को लाईन में लगाकर उन्हें भी एक किनारे से दूसरे किनारे भेजा गया।


Exit mobile version