
अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी को दिये गये कडे़ निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थो के तस्करों की गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में बीते शनिवार(20 फरवरी) लमगड़ा की पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान शहरफाटक के पास चन्द्र प्रकाश (उम्र 20 वर्ष पुत्र गोपाल राम निवासी मैतोली तहसील धारी नैनीताल) के कब्जे से 710 ग्राम चरस बरामद की गयी।
मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील बिष्ट ने बताया कि चैकिंग के दौरान एक युवक (चन्द्र प्रकाश) के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा युवक से पूछताछ एवं चैकिंग किये जाने पर कब्जे से 710 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा थाना लमगड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अल्मोड़ा पुलिस की सतर्कता से ढाई लाख की चरस के साथ 2 गिरफ्तार
पूछताछ पर बताया कि ये अपने गांव से कम दाम में एकत्र कर हल्दवानी में बेचकर अधिक रूपये कमाने के लालच में तस्करी कर रहा था। अल्मोड़ा पुलिस की सतर्क नजर में गिरफ्तार हो गया।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी चौकी मौरनौला सुनील कुमार, कानि0 विजय कुमार, कानि0 मनोज क्वीरा शामिल रहे।







