स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने 6.53 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम को पुलिस टीम चंद्रेश्वरनगर श्मशान घाट पर गश्त पर थी। इस दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए रोका गया। पूछताछ के दौरान उसके पास से स्मैक बरामद हुई। कोतवाल रवि सैनी ने उसकी पहचान गोपाल जयसवाल निवासी गली नंबर 2 ,चंद्रभागा, चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश के रूप में कराई है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह स्मैक के नशे का आदी है। राजमिस्त्री का काम करता है। कोरोना के चलते काम नहीं चल रहा है। इस कारण पैसे कमाने के लिए वह हरिद्वार से चंडी घाट में एक व्यक्ति से नशे का सामान खरीद कर लाता है। यहां पर लोगों को अच्छी खासी कीमत पर स्मैक सप्लाई करता है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version