पीएम आवास योजना लाभार्थियों को आवास आवंटित किए
देहरादून। आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को आवास विकास परिषद की ओर से पीएम आवास योजना के तहत कनकपुर- काशीपुर में निर्माणाधीन परियोजना के लाभार्थियों को आवास आवंटित किए। विधानसभा में आोजित इस ऑनलाइन आवंटन कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कुल 21 परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। जिसके तहत कुल 17,304 किफायती आवास बनाए जा रहे हैं। इसमें से अब तक 464 आवास लाभार्थियों को दिए जा चुके हैं। इसमें से ज्यादातर परियोजनाएं साल 2017-18 में स्वीकृति क बाद से अटकी हुई थी, जिन्हें मौजूदा सरकार ने आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि बुधवार को कनकपुर – काशीपुर परियोजना में कुल 794 लाभार्थियों का ऑनलाइन आवंटन गया है। उन्होंने बताया कि उक्त परियोजनाओं में मात्र छह लाख की लागत पर घर तैयार किया जा रहा है, जिसमें से लाभार्थी को कुल साढ़े तीन लाख रुपए ही चुकाने हैं। शेष रकम सरकार निर्माणकर्ता को देगी। इस अवसर पर अपर आवास आयुक्त प्रकाश चन्द्र दुम्का, अधिशासी अभियन्ता आनंद राम, सहायक अभियन्ता विनोद चौहान, टीएस पंवार के साथ ही परियोजना के निर्माणकर्ता साजिद नदीम, अजय मंगल भी मौजूद रहे।