65 ग्राम स्मैक सहित दो गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने बरेली से स्मैक लेकर आ रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है। थाना अध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चण्डीघाट पुल के समीप एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया। कार में दो लोग सवार थे। तलाशी लिए जाने पर कार में सवार दोनों लोगों के कब्जे से 35 ग्राम व 30 ग्राम स्मैक व एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम साजिद व बबलू बेग निवासी बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी चकसानगर नेहरू कालोनी देहराूदन बताए। उन्होंने बताया बरामद स्मैक बरेली से देहरादून में फुटकर में बेचने के लिए ले जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल चौहान, एसआई नवीन पुरोहित, एसआई वीरेंद्र नेगी, कांस्टेबल तेजेन्द्र, मनोज, विकास व महिला कांस्टेबल दीपा शामिल रहे।


Exit mobile version