6 महीने में 32 लाख टैक्सपेयर्स को 111372 करोड़ रुपये का रिफंड

मुंबई (आरएनएस)। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अप्रैल 2020 से 22 सितंबर 2020 के बीच 32.07 लाख करदाताओं को 1,11,372 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए आयकर विभाग ने बताया कि 30,29,681 मामलों में 31,856 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया गया है। वहीं, 1,76,966 मामलों में 79,517 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड दिया गया।
कोरोना वायरस महामारी संकट काल के समय करदाताओं के लिए ये बहुत बड़ी राहत की बात है। मालूम हो कि आयकर विभाग ने कहा था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना की घोषणा किए जाने के बाद से रिफंड वापसी की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। दरअसल केंद्र सरकार ने कोविड-19 की महामारी के दौरान करदाताओं को बिना किसी रुकावट के कर संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। इसको देखते हुए आयकर विभाग लंबित कर राशि वापसी के मामले को निपटा रहा है।