26/06/2023
पांच किलो डोडा के साथ एक गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने पांच किलो डोडा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, ग्राम बिंदुखेड़ा निवासी गुरमीत लंबे समय से डोडा बेचने का काम कर रहा था। डोडा एक ट्रक ड्राइवर बदायूं से लाकर देता था और वह इसको नशा करने वालों को बेच देता था। पुलिस ने सूचना पर बिंदुखेड़ा मार्ग से ही गुरमीत को दबोच लिया। गुरमीत के पास दो कट्टे थे। एक कट्टे में डोडा और दूसरे कट्टे में तराजू और अन्य सामान था। बरामद डोडे की कीमत करीब एक लाख 25 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस को इस डोडे की सप्लाई करने वाले की भी जानकारी मिल गई है।