28/12/2022
आधा किलो चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मावाला पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मंगलवार रात को संदिग्ध हालत में सहारनपुर रोड पर घूम रहा था। पुलिस गश्ती टीम ने आरोपी को दबोचकर उसकी तलाशी ली। आरोपी के पास से पुलिस ने 565 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी शाहरुख पुत्र मुमताज निवासी रेड़पुर छरबा को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी धर्मावाला भारत सिंह रावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।