50 हजार के गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। भतरौजखान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 2.271 किलो ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएस, एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान थाना भतरौजखान क्षेत्रान्तर्गत मोहान बैरियर के पास मोटरसाइकिल संख्या यूके18एल-8258 को चैक करने पर मोटरसाइकिल सवार युवक शावेज(19 वर्ष) उर्फ शावेद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम टांडा मल्लू, रामनगर जिला नैनीताल के कब्जे से एक बैग में 2.271 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजा बरामद होने पर अभियुक्त शावेज उर्फ शावेद को गिरफ्तार कर गांजा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को सीज करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध थाना भतरौजखान में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। बरामद गांजे की कीमत करीब पचास हजार रुपये आंकी गई है। यहाँ थाना भतरौजखान पुलिस टीम से एसआई सुनील कुमार प्रभारी चौकी भौनखाल, कांस्टेबल देवेन्द्र प्रताप, संदीप मलिक शामिल रहे।