500 संविदा कर्मचारियों ने लिया सामूहिक अवकाश
हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सामूहिक अवकाश लेकर देहरादून सचिवालय कूच किया। एनएचएम कर्मियों ने देहरादून कूच करने से पहले देवपुरा चौक पर अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हरिद्वार जिले में स्वास्थ्य विभाग में 500 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी संविदा पर तैनात हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। जून के प्रथम सप्ताह में भी स्वास्थ्य कर्मियों ने दो दिवसीय सामूहिक होम आइसोलेशन का फैसला लिया था। अब सोमवार को सामूहिक अवकाश लेकर देहरादून को कूच किया। इससे पूर्व स्वास्थ्य कर्मी देवपुरा चौक पर जमा हुए जहां उन्होंने अपनी मांगों के लिए जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में डॉ. मनवीर सिंह, मोनिका राणा, डॉ रमिंदर सिंह, कमल पांडे, संगीता चौहान, विनोद कुमार, शबाना अंसारी, मुनेश चौहान, गौरव शर्मा, रेखा सैनी, शमा परवीन, अनीता नेगी, ममता सैनी, पूनम शर्मा, मंजू, रश्मि, गीता चौहान, बिंदेश्वरी, डॉ प्रियंका, प्रीति चौहान, रीता, कृष्णा, नवीन, प्रदीप नौटियाल, अनूप गुप्ता, सुमित सक्सेना, कुलदीप, अनिल, चमोली, प्रभा चमोली, अर्जुन कुमार, दीपक डोगरा, विशु, माधुरी, कविता शर्मा, प्रियंका कोरी, अनुदीप, बलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।