04/08/2020
लोहाघाट से 50 सैंपल जांच के लिए भेजे
चम्पावत। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग तेज कर दी है। यहां से हर दिन 50 से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना क्वारंटाइन सेंटर में जाकर बाहर से आए लोगों की जांच कर रही है। इसके अलावा जांच के लिए सैंपल हल्द्वानी भेजे जा रहे हैं। सैंपल लेने वाले लैब टैक्निशियन दिनेश ओली ने बताया कि कोरोना की सैंपलिंग लेने में पूरी एहतियात बरती जा रही है।