50 फीसदी क्षमता के साथ इंडोर बैठक की मिलेगी अनुमति

बागेश्वर। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि आठ प्रारूपों में राजनीतिक दलों पर नजर रखने के लिए प्रारूप सी के विभिन्न नियमों का पालन करेंगे राजनीतिक दल। 50 फीसदी क्षमता के साथ इंडोर बैठक की अनुमति मिलेगी। 22 जनवरी तक किसी भी प्रकार की पदयात्रा जुलुस तथा सभा में रोक रहेगी। कोविड के नियमों का पालन हर हाल में करना होगा। कलक्ट्रेट में रविवार को आयोजित राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए। राजनीतिक दलों के लिए चुनाव आयोग ने भयमुक्त निष्पक्ष, सरकारी मशीनरी पर रोक, फर्जी वोटिंग पर रोक लगाने के लिए टीम गठित की है। मतदान स्थल से 100मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार के कार्यक्रम प्रचार संबंधी गतिविधियों पर रोक रहेगी। जुलूस के लिए 20 नियमों का पालन करना होगा। कोरोना के दौरान नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन हो सकती है। राजनीतिक दलों को आचार संहिता का भी पाठ पढ़ाया। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से आयोग के मानकों का पालन करने की अपील की। आप के प्रत्याशी व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि भवन स्वामी के अनुमति के बाद ही पार्टी बैनर व झंडे लगा रही है। बैठक में भाजपा, कांग्रेस, आप, लोकजनशक्ति बसपा के प्रतिनिधि मौजूद थे।