यूपी के पूर्व डीजीपी होशियार सिंह की काशीपुर में कोरोना से मौत

काशीपुर। यूपी के पूर्व डीजीपी की कोरोना के चलते काशीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वे तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। यूपी के नोएडा निवासी पूर्व डीजीपी होशियार सिंह बल्वरिया (70) वर्ष 2010 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पुत्र ने काशीपुर के रामनगर रोड स्थित व्हाईट हाउस में एक फ्लैट खरीदा था। करीब तीन दिन पहले वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। नोएडा में इलाज की सुविधा न मिलने के कारण वह काशीपुर आ गए थे। उन्हें मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बुधवार को निजी अस्पताल में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार उनका यहीं अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि यूपी के पूर्व डीजीपी मूल रूप से नोएडा के रहने वाले थे। कोविड पॉजिटिव होने के चलते उन्हें मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।


Exit mobile version