452 ग्राम स्मैक और अफीम के साथ दो गिरफ़्तार

रुद्रपुर। किच्छा कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों की गिरफ्तारी कर 452 ग्राम स्मैक और अफीम बरामद की है। इनकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सआरोपी बरेली के रहने वाले हैं और कुमाऊं मंडल में नशे की सप्लाई करते थे।
शुक्रवार देर शाम को खुलासा करते एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए किच्छा एसएसआई राजेश पांडेय पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को बैठा देखा। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार होने लगे। घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। तालाशी लेने पर मोहल्ला करगेना थाना सुभाषनगर जिला बरेली निवासी सरफराज के पास से 200 ग्राम स्मैक और वहीं के रहने वाले भूपेंद्र पाल के कब्जे 252 ग्राम अफीम बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरेली से स्मैक-अफीम लाकर ऊधमसिंहनगर के अलावा कुमाऊं के कई इलाकों में सप्लाई की जाती है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से बरामद दो मोबाइलों से भी कई अहम सुराग मिले है। जिसके बाद मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। किच्छा पुलिस की इस कामयाबी पर एसएसपी ने 2500 रुपये का परितोषिक देने की घोषणा की।

शेयर करें..