चमोली में बादल फटा, भारी नुकसान

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। सोमवार की सुबह चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लाक के पंगती गांव में बारिश और बादल फटने से भारी तबाही हुई है। मलबा आने से एक दर्जन से अधिक वाहन मलबे में दब गए हैं।

बादल फटने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है। उत्तराखंड में सितंबर में भी मानसून की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से भूस्खलन व बादल फटने की आये दिन कई घटनाएं सामने आ रही हैं।

आज सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर बादल फटने के बाद पहाड़ी से आया भयानक मलबा बारिश के पानी के साथ विकराल रूप लेकर बीआरओ के मजदूरों के ठिकानों पर कहर बनकर टूटा। जिससे वहां काफी नुकसान हो गया।

हालांकि अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है। आशंका जताई जा रही हैं कि कुछ मज़दूर इस मलबे में दबे हो सकते हैं। फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है। वहीं ऋषिकेश के चंद्रभागा नदी अचानक उफान पर आ गई। इससे चंद्रभागा पुल के नीचे खड़े लोडर वाहन वहां फंस गए। मौसम विभाग ने चार दिन तक देहरादून व नैनीताल समेत पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

चमोली जिले में नारायणबगड़ के पंगती इलाके में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। पहाड़ी का मलबा लोगों के घरों में घुस गया। ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी के उफान में आने से पुल के नीचे खड़े वाहन फंस गए हैं।


Exit mobile version