40.26 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर पकड़ा

नई टिहरी। मुनिकीरेती पुलिस ने अवैध स्मैक तस्कर को साढ़े चार लाख की स्मैक के साथ पकड़ा है। तस्कर से 40.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्यवाही की है। सीओ नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि बीती देर रात को मुनिकीरेती पुलिस व एसओजी की टीम ने कार्यवाही करते हुए स्मैक तस्कर ऋषिकेश के अंतर्गत गंगानगर कोतवाली निवासी कमल बाधवा पुत्र सुरेंद्र बाधवा को एक स्कूटी में 40.26 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। स्मैक तस्कर को मुनिकीरेती के कैलाश गेट क्षेत्र के अंतर्गत खारास्रोत से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्यवाही की है। तस्कर को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, एसआई लखपत बुटोला, एसआई योगेंद्र पांडे सहित अन्य पुलिसकर्मियों में योगेंद्र चौहान, उबेद, राकेश, हिमांशु चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, अनिल सालार आदि ने अहम भूमिका निभाई।


Exit mobile version