ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में डूबे हैं मुनेठ के ग्रामीण

नई टिहरी(आरएनएस)। तीर्थनगरी देवप्रयाग के निकटवर्ती मुनेठ गांव में ट्रांसफार्मर जलने से पिछले हफ्ते से अंधेरा छाया हुआ है। जंगली जानवरों के भय से ग्रामीण अंधेरा होते ही घर में कैद होने को मजबूर हैं। ग्राम प्रधान रजनी रावत के अनुसार ट्रांसफार्मर खराब होने कि सूचना ग्राम पंचायत में ही स्थित विद्युत उपखंड संस्थान, बागी में अधिकारियों को दे दी गयी थी। लेकिन एक सप्ताह के बाद भी गांव का ट्रांसफर्मर नहीं बदला गया है। जिससे ग्रामीणों को खासा रोष बना है। उधर एसडीओ प्रियंका नेगी का कहना है कि ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने से इसको नहीं बदला जा सका है। अंधेरे में जी रहे मुनेठ वासियों के अनुसार सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में तीन दिन के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का प्रावधान किया गया है। किंतु विभागीय अव्यवस्था के कारण यह मुमकिन नहीं हो पा रहा है। ऊर्जा निगम स्टोर अधिकारी जितेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ट्रांसफार्मर डिमांड के अनुसार बदले जाते हैं। स्टोर में ट्रांसफार्मर कुछ दिन पहले ही खत्म चुके हैं। वहीं अधिशासी अधिकारी गोपाल सिंह रावत का कहना है कि मुनेठ गांव के लिए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है।


Exit mobile version