40 दिन में सात लाख यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन

रुद्रप्रयाग। इस साल केदारनाथ यात्रा में रिकार्ड यात्री आ रहे हैं। अभी यात्रा के महज 40 दिन ही हुए है कि देश-विदेश से बाबा केदार के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 7 लाख पार हो चुकी है। इससे शासन-प्रशासन के साथ ही बीकेटीसी एवं स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है।
चारधाम की यात्रा शुरू होते ही बड़ी संख्या में पहुंचे तीर्थयात्रियों से भले ही शासन-प्रशासन को उचित व्यवस्थाएं करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा किंतु धीरे-धीरे सभी व्यवस्थाएं बहाल कर दी गई। यही कारण है कि बीते 15 दिनों में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पहुंचे। केदारनाथ में अब दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 705129 पार हो गई है। इधर, केदारनाथ में 7 लाख तीर्थयात्रियों द्वारा दर्शन किए जाने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय और स्थानीय तीर्थपुरोहित एवं व्यापारियों ने खुशी जताई है। इधर, अभी यात्रा के करीब सवा चार महीने शेष हैं ऐसे में आने वाले दिनों में केदारनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या का नया रिकार्ड बनने की पूरी उम्मीद है।