कोरोना से चार और मरीजों की मौत, मृतकों की कुल संख्या 135
देहरादून । उत्तराखंड में सोमवार कोरोना से चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की कुल संख्या 135 पहुंच गई है। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में भर्ती देहरादून कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी की कोरोना से मौत हो गई। देहरादून के जीएमएस रोड निवासी 57 वर्षीय प्रशासनिक अधिकारी में पांच अगस्त को कोरोना की पुष्टि हुई थी। उन्हें मधुमेह, निमोनिया आदि की भी समस्या थी। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया था। सोमवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। वहीं, एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो मरीजों की आज मौत हो गई है, जबकि रामपुर से आए एक मरीज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तीनों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव है। बिजनौर यूपी निवासी 30 वर्षीय महिला को 19 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी। रविवार की मध्य रात्रि महिला की मौत हो गई है। एम्स प्रशासन के मुताबिक ज्वालापुर हरिद्वार निवासी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हुई है। बुजुर्ग को दो दिन पूर्व यहां भर्ती कराया गया था। दोनों ही मरीज गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि रामपुर उत्तर प्रदेश से एक मरीज को उपचार के लिए एम्स भेजा गया था। मरीज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गाइडलाइन के मुताबिक इस मरीज की कोविड जांच की गई। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।