डीजीपी के नाम ठगी मामले में दौलत कुंवर का बेटा गिरफ्तार

विकासनगर। प्रेमनगर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मुकदमें को समाप्त कराने के मामले में डीजीपी सहित पुलिस के आलाअधिकारियों के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दौलत कुंवर को जेल भेजने के बाद उनके बेटे शिवम को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने बारह हजार रुपये नगदी, ठगी की वारदात में प्रयुक्त कार और मुकदमे से सबंधित दस्तावेज भी बरामद किये हैं। छह फरवरी को सतीश कुमार पुत्र अनंतराम निवासी ढकरानी ने अपने सहयोगी संजय कटारिया के साथ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर और उनके बेटे शिवम पुत्र दौलत कुंवर निवासी केसरी विहार वार्ड ग्यारह थाना विकासनगर के खिलाफ तहरीर दी, जिसमें कहा कि पिता-पुत्र ने प्रेमनगर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मुकदमें को समाप्त कराने के लिए उनसे डीजीपी और पुलिस के आलाअधिकारियों के नाम पर पुलिस वेलफेयर सोसायटी में जमा करने के लिए दस लाख रुपये की ठगी की। यही नहीं आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकरा डराया-धमकाया भी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दौलत कुंवर को छह फरवरी की रात को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी दौलत कुंवर के बेटे शिवम को भी गिरफ्तार किया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी शिवमें के पास वारदात में प्रयुक्त की गई ऑल्टो कार, बारह हजार रुपये की नगदी व प्रेमनगर थाने में दर्ज धोखाधड़ी से सबंधित दस्तावेज बरामद किये हैं। बताया कि आरोपी शिवम को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।


Exit mobile version