तीन लोगों को गलत आचरण के चलते जिला बदर किया

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने जिले में सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट ने गुंडा एक्ट मामले पर कार्रवाई की है। लगातार आपराधिक गतिविधियों में रहने वाले तीन लोगों को जिला बदर कर दिया गया है। इनमें योगेश गोस्वामी पुत्र प्रताप गिरी गोस्वामी निवासी माणीखेत, नीरज पिलख्वाल उर्फ मौका पुत्र भूपाल सिंह निवासी दुगबाजार, अशोक शर्मा उर्फ बंशीधर शर्मा पुत्र शिव दत्त शर्मा निवासी बिलौना शामिल है। यह लोग आए दिन मुख्यालय व आस-पास में आपराधिक कृत्य करते रहते थे। कई मामले इनके थाने, कोतवाली में चल रहे हैं। पुलिस ने इन सभी मामलों पर प्रभावी पैरवी की। जिसके बाद उन्हें यह सफलता मिली। जिला मजिस्ट्रेट विनीत कुमार ने गुंडा एक्ट की सुसंगत धारा में तीनों को 6 महीने तक जिलाबदर कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने कहा कि आदेश होते ही कार्रवाई कर दी गई है। पुलिस इनकी हर गतिविधि पर नजर रखेगी।

error: Share this page as it is...!!!!