तीन हजार पदों पर हो बीएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति

बागेश्वर। बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने प्राथमिक विद्यालयों में वर्षवार तीन हजार पदों पर नियुक्ति करने की मांग की है।उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा है कि उच्च न्यायालय से एनआईओएस से डीएलएड अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने से बीएड प्रशिक्षितों के लिए सरकार को अलग से तीन हजार पद सुरक्षित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्षों से नियुक्ति की बाट जोह रहे कई बीएड प्रशिक्षित उम्र सीमा पार कर रहे हैं।नए मुख्यमंत्री को उनका ध्यान रखना चाहिए और प्राथमिक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाकर तत्काल नये शिक्षा सत्र से पूर्व प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए।ज्ञापन भेजने वालों में दीप तिवारी, दलीप थायत, रमेश चंद्र, महेश भट्ट, नरेश कुमार, नन्दकिशोर, कविता जोशी, भावना जोशी, जानकी भट्ट आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version