आमरण अनशन की चेतावनी के बाद जागा तहसील प्रशासन

बागेश्वर। पालड़ीछीना-जैन करास-कनगाड़छीना मोटर मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने 15 फरवरी से आमरण अनशन की चेतावनी के बाद तहसील प्रशासन जागा है। शनिवार को नायब तहसीलदार की टीम गांव पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों की बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सडक़ का काम शीघ्र पूरा करने का आशवासन दिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. महेंद्र सिंह करायत के नाम से निर्माणाधीन सडक़ का कार्य वर्तमान में रुका हुआ है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र फते सिंह करायत ने सडक़ निर्माण पूरा करने की मांग की थी। वे उन्होंने गत 26 जनवरी को तहसील परिसर में उपवास पर बैठे। उन्होंने 15 फरवरी से आमरण अनशन की चेतावनी दी थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर नायब तहसीलदार बीएस मटियानी गांव पहुंचे। उन्होंने बैठक का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि सडक़ का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि 15 फरवरी को क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास को बुलाया गया है। वह गांव आएंगे और उसके बाद ही आमरण अनशन स्थगित करने का निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर जिपंस नवीन नमन, ठाकुर सिंह रौतेला, हरीश चंद्र जनौटी, रमेश, देव सिंह, जीवन सिंह, हिमांशु सिंह आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version