तीन दिन बाद भी लापता जवान का सुराग नहीं

चम्पावत। एसएसबी पंचम वाहिनी ई-कंपनी खलढुंगा की बीओपी चामीगाड़ में तैनात एसएसबी जवान का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। राजस्थान के अलवर ढ़ाकी निवासी 35 वर्षीय जवान दीपक कुमार यादव पुत्र अजीत सिंह यादव एसएसबी ई-कंपनी कलढुंगा की बीओपी चामीगाड़ में तैनात है। एसएसबी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम जवान कैंपस से लापता हो गया। साथी जवानों ने कैंपस और आसपास का पूरा क्षेत्र छान मारा। लेकिन जवान का कोई सुराग नहीं लग सका। शनिवार को एसएसबी पंचम वाहिनी के सहायक उप निरीक्षक शीशपाल सिंह ने टनकपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि जवान की खोजबीन की जा रही है।