360 ग्राम स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

चम्पावत। पुलिस और एसओजी ने 360 ग्राम स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। स्मैक तस्करों के खिलाफ जिले में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पकड़े गए दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने पुलिस और एसओजी टीम को पांच हजार रुपये नगद इनाम दिया है। रविवार को पुलिस और एसओजी टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए ऑपरेशन क्रैकडाउन चलाया जा रहा है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि इसी क्रम में टनकपुर के तड़ागी पेट्रोल पंप के पास चम्पावत जा रहे दो युवकों पर शक हुआ। पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली। तलाशी में किशन कुमार (25) निवासी ग्राम संजयनगर, निकट साई अस्पताल, थाना बारादरी, जिला बरेली के पास से 200 ग्राम और अजय कुमार उर्फ बाबू (30) निवासी संजय नगर, बरेली, हाल निवासी पंजाबी कॉलोनी, खटीमा के पास से 160 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फतेहगंज, पश्चिमी बरेली से स्मैक लाकर खटीमा, नानकमत्ता, टनकपुर, बनबसा, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों में बेचते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version