340 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

नैनीताल। पुलिस की एंटी ड्रग टास्क फोर्स को बीती रात सूचना मिली कि दो युवक भवाली की ओर से चरस लेकर हल्द्वानी जा रहे हैं। टीम ने ज्योलीकोट पुलिस को भी इसकी सूचना दी। चौकी प्रभारी जोगा सिंह एडीटीएफ टीम के साथ भुजियाघाट क्षेत्र पहुंच गए। कुछ देर इंतजार के बाद एक पुलिस ने स्कूटी से हल्द्वानी जाते दो युवकों को रोका। पुलिस को देख स्कूटी सवारों ने दुपहिया वापस भवाली की ओर भगा दी। पुलिस ने पीछा कर कुछ ही दूर में दोनों को पकड़ लिया। स्कूटी की तलाशी लेने पर उसमे 340 ग्राम चरस बरामद की। एसओ विजय सिंह मेहता ने बताया कि धारी निवासी दीपक सिंह व मुखानी हल्द्वानी निवासी वरुण भोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


Exit mobile version