32 करोड़ का माल गबन करने में चार पर केस

हरिद्वार। बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र की ऑटो पार्ट्स की कंपनी का करोड़ों का माल गबन कर लेने का मामला सामने आया है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पीड़ित पक्ष की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पंजाब निवासी चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में मकीनो ऑटोमेटिव के स्वामी ऋषभ भंडारी ने बताया कि उनकी कंपनी में ऑटो पार्ट्स बनाए जाते हैं। वर्ष 2011 में मैसर्स कालरा एंटरप्राइजेज एवं मैसर्स पंजाब मोटर्स के पार्टनर सतनाम सिंह, अमनदीप कौर, जसवंत सिंह, कुलजीत सिंह, साहिब सिंह ने उनकी कंपनी की पंजाब की डीलरशिप ली थी। वर्ष 2017 में यहां फैक्ट्री में पहुंचकर उन सभी ने पंजाब मोटर्स के नाम से एक नई फर्म खोलने की बात कहकर उनके साथ करार कर लिया था। आरोप है कि पहले माह में साढ़े तीन करोड़ रुपये के माल का आर्डर दिया था, जिसका भुगतान नहीं किया गया। फिर जून माह में 2.81 करोड़ का माल ले लिया। जब उन्होंने रकम मांगी तो उन्होंने बैंक के चेक दे दिए लेकिन खाते में रकम न होने पर चेक लौटा दिए गए। आरोप है कि फिर उन्होंने दिल्ली एवं जालंधर में अपनी संपत्तियां बताकर वर्ष 2018-19 में एक नया करार किया। उसके बाद फिर लगातार 32 करोड़ रुपये का माल लेने के बाद भुगतान नहीं किया। दिल्ली पहुंचकर उन्होंने जब जानकारी जुटाई तब पता चला कि आरोपियों ने अपनी संपत्तियां बेच दी है।


Exit mobile version