31 मई तक साढ़े 13 लाख यात्री कर चुके हैं चारधाम के दर्शन
ऋषिकेश। इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का खूब सैलाब उमड़ रहा है। यात्रा शुरू होने के बाद मई माह में साढ़े तेरह लाख तीर्थयात्री उत्तराखंड में चारधाम के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। श्रद्धालुओं के आंकड़ों को देखते हुए इस बार यात्रा में नया रिकार्ड बनने के आसार हैं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बीती आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुले हैं। 8 मई से 31 मई तक 4 लाख 68 लाख 306 तीर्थयात्री धाम में दर्शन के लिए आए। श्री केदारनाथ धाम में 6 मई से 31 मई तक 4 लाख 35 हजार 203 तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इसमें हेलीकॉप्टर से आए 45 हजार 343 तीर्थयात्री भी शामिल हैं। श्री गंगोत्री धाम में 3 मई से 31 मई तक 2 लाख 54 हजार 226 तथा श्री यमुनोत्री धाम में 3 से 31 मई तक 1 लाख 90 हजार 104 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। 31 मई देर रात तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग 9 लाख 3 हजार 509 है। 31 मई तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 4 लाख 44 हजार 330 रही। 31 मई रात्रि तक चारधाम पहुंचे कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 13 लाख 47 हजार 839 है। जबकि 22 मई से 31 मई तक श्री गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब में 24 हजार 356 यात्री पहुंचे हैं।