चमोली। पुलिस को खेता मानमती में गहरी खाई में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना मिली। थराली के पुलिस प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र रावत आपदा उपकरणों और पुलिस बल के साथ घटनास्थल ग्राम खेता मानमती पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सड़क से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर चट्टान में करीब 300 मीटर खाई में गिरे शव को निकाला। शव की शिनाख्त कुशाल राम निवासी ग्राम खेता मानमती उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली इस जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया गया कि कुशाल राम 5 जुलाई की शाम को गांव से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर चट्टान से पत्थर निकालने गया था। किंतु वापस नहीं आया। परिवारजनों व अन्य ग्रामीणों द्वारा उस दिन से कुशाल राम की काफी तलाश की किंतु उनका कोई पता नहीं चल पाया था।

Posted inचमोली
300 मीटर गहरी खाई से शव निकाला
Posted by
RNS INDIA NEWS

