300 ग्राम स्मैक तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ ने स्मैक तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी बरेली से देहरादून में सप्लाई के लिए तीन सौ ग्राम स्मैक ला रहा था। जिसकी कीमत तीस लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना श्यामपुर हरिद्वार पुलिस के साथ शुक्रवार रात संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान हरिद्वार स्थित तिरछा पुल के पास से शहजाद पुत्र वेदयार खान निवासी विहार कला थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से 300 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वो स्मैक शराफत अली पुत्र फईम निवासी कुन्जा ग्रांट विकासनगर को सप्लाई करने जा रहा था। एसटीएफ ने तत्काल दूसरी टीम गठित कर शराफत अली को भी विकासनगर क्षेत्र गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सेलाकुई-विकासनगर में होनी थी ब्रिक्री: पूछताछ में शराफत अली ने बताया कि स्मैक शहजाद के माध्यम से देहरादून लाई जाती थी। जिसकी वो सेलाकुई और विकासनगर क्षेत्र में अपने पैडलरों के माध्यम से बिक्री करता है। एसटीएफ तस्करी में लगे दूसरे लोगों की तलाश भी कर रही है। अग्रवाल ने बताया की जल्द अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज हो चुके हैं।