300 ग्राम अवैध चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार को 300 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार भगवानपुर पुलिस ने हल्लू माजरा चौक पर चेकिंग अभियान चलाया था। चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक युवक आ पहुंचा जिसे पुलिस ने रोककर बाइक के कागज दिखाने की बात कही। उसने असमर्थता दिखाई तो तलाशी के दौरान उसके पास से 300 ग्राम चरस बरामद किया गया। चरस के साथ पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम विनीत कुमार निवासी डाडा जलालपुर बताया।