30 जुलाई को सीएम आवास कूच करेंगे बेरोजगार

देहरादून(आरएनएस)। अपनी मांगों को लेकर बेरोजगार 30 जुलाई को सीएम आवास कूच करेंगे। उत्तराखंड बेरोजगार संघ की एकता विहार में हुई बैठक में सोमवार को इसका ऐलान किया।
संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि इसमें प्रदेश भर से सैकड़ों युवा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर कई बार मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय और विभागों के चक्कर काट चुके हैं। लेकिन उनकी मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं। दरअसल बेरोजगारों ने मांग रखी है कि उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की उम्र सीमा में सिर्फ एक बार सरकार बदलाव करें और इसका शासनादेश तत्काल जारी करे। इसके अलावा बेरोजगारों ने सात साल से रुकी यूपीसीएल और पिटकुल में जेई-एई की भर्ती की भी मांग की है। साथ ही फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाने के साथ ही संयुक्त परीक्षाओं में वेटिंग के प्रावधान की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि काफी समय से ये मांगें की जा रही हैं लेकिन आज तक सरकार ने एक पर भी कार्रवाई नहीं की। राम कंडवाल ने कहा कि 30 जुलाई को बड़ी संख्या में बेरोजगार मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।