30 अगस्त तक चलेगी डीएवी में दाखिले की प्रक्रिया

देहरादून। डीएवी कालेज में गुरुवार को प्राचार्य केआर जैन ने छात्रों पर मुकदमे वापसी पर सहमति जता दी। जिसके बाद छात्रों का पांच दिन से चला आ रहा आंदोलन खत्म हो गया है। साथ ही पहली कटआफ की पिछले एक सप्ताह से रुकी एडमिशन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू करने पर पर सहमति बन गई। शुक्रवार से दाखिलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 30 अगस्त तक चलेगी। छात्रों ने मुकदमे वापस लेने की मांग पर गुरुवार से भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी। सुबह करीब ग्यारह बजे छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले छात्र भूख हड़ताल के लिए जमा हुए। लेकिन इसी बीच प्रिंसिपल केआर जैन ने उन्हें वार्ता के लिए बुला लिया। जहां काफी देर वार्ता के बाद प्रिंसिपल ने उन पर दर्ज मुकदमे वापस लेने पर सहमति जता दी। छात्र नेता हनी सिसोदिया ने बताया कि जिस पर छात्रों ने आंदोलन खत्म करते हुए एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू करवाने की सहमति दे दी। एडमिशन प्रक्रिया शुक्रवार सुबह से शुरू हो जाएगी। इसके छात्रों को फीस रसीद पर प्रवेश और कालेज के सामने साइबर कैफे में 31 रुपये अतिरिक्त शुल्क के साथ आनलाइन फीस जमा करवाने की सुविधा मिलेगी।