22/11/2022
तीन तलाक में पति के खिलाफ केस दर्ज
रुड़की। दूसरे निकाह का विरोध करने पर पहली पत्नी को पति ने तलाक दे दिया। पुलिस ने तीन तलाक समेत अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की बंदा रोड निवासी महिला ने बताया कि प्रवेज पुत्र शेर अली निवासी भैसारडी छपार मुजफ्फरनगर के साथ करीब आठ वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। निकाह के बाद एक पुत्र का जन्म हुआ। कुछ सालों पूर्व पति का व्यवहार बदलने लगा और पति ने एक अन्य महिला के साथ निकाह कर लिया। पति को समझाने के लिए कुछ दिनों पूर्व घर गई थी। वहां पति ने गाली गलौज कर मारपीट की और तीन तलाक दे दिया। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उप निरीक्षक अशोक कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है। आरोपी के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिनियम समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।