पुत्री के प्रेम विवाह से नाराज मायके वालों ने ही कर लिया नवविवाहिता का अपहरण

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में सरेराह नवविवाहिता का अपहरण करने की खबर से सनसनी फ़ैल गई। बाद में पता चला कि युवती का अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि युवती के मायके वालों ने ही किया है। युवती द्वारा दूसरे समुदाय से शादी करने पर परिजन नाराज़ चल रहे थे। बाद में पुलिस ने नव विवाहिता को बरामद कर पति के सुपुर्द किया और मायके वाले को फटकार लगाई।

मिली जानकारी के अनुसार करीब 15 दिन पूर्व एक गांव के प्रेमी जोड़े ने भागकर शादी कर ली थी। दूसरे समुदाय से जुड़े होने की कारण प्रेमी जोड़े ने हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई थी और दोनों पति-पत्नी के तौर पर कनखल थाना क्षेत्र के पंजनहेड़ी गांव में रहने लगे। सोमवार को दंपति और युवक का मौसेरा भाई किसी कार्य से बाजार जा रहे थे कि इसी दौरान नवविवाहिता के मायके वालों ने उन्हें रोककर जबरन नवविवाहिता को गाड़ी में बिठाने लगे, जब महिला के पति ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ बदसुलूकी और धक्का-मुक्की की। हल्ला होने पर राहगीर भी मौके पर एकत्र हो गए।

महिला के पति ने पत्नी के अपहरण की खबर पुलिस को दी, जिस पर हरकत में आई पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और नवविवाहिता को कुछ ही देर में बरामद कर आरोपियों को जगजीतपुर चौकी लाकर जमकर फटकार लगाई गई। पुलिस ने बताया कि विवाहिता को बयान‌ के आधार पर पति को सुपुर्द कर दिया है, यदि विवाहिता परिजनों के खिलाफ शिकायत देगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


Exit mobile version