दो साल से फरार दस हजार का इनामी गाजियाबाद से पकड़ा

हरिद्वार। सवारी बनकर दिल्ली से बुककर लाई गई टैक्सी को लेकर फरार हुए दस हजार के इनामी शातिर को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो वर्ष से उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।
दिल्ली के खिड़की विलेज मालवीय नगर निवासी सोहन सिंह पुत्र संतोख सिंह ने वर्ष 2021 में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसे एक व्यक्ति मालवीय नगर में मिला था। उस व्यक्ति ने उसे हरिद्वार से सवारी लाने की बात कहते हुए उसकी टैक्सी छह हजार रुपए में बुक की थी। दोनों हरिद्वार बस स्टैंड के पास एक ढाबे में खाना खा रहे थे, इसी दौरान उक्त व्यक्ति उसकी टैक्सी लेकर फरार हो गया था।
पीड़ित ने आरोपी का मोबाइल फोन नंबर पुलिस को उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त कर ली थी लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। इधर, एसएसपी की तरफ से आरोपी पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि दस हजार के इनामी आरोपी गौरव कुमार पुत्र शिवचरण निवासी मकान संख्या 175 सुशीला विहार भूड बुलन्दशहर को गाजियाबाद यूपी से दबोच लिया। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version