दो पक्षों में संघर्ष, छह से अधिक लोग घायल

रुडक़ी।  मंगलौर कोतवाली खेत्र के हथियाथल गांव में दो पक्षों में हुए संघर्ष में छह से अधिक लोग घायल हो गए। तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स ने गांव में फ्लैग मार्च किया। साथ ही यहां पीएसी तैनात कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हथियाथल गांव के दो पक्षों में आपसी विवाद के चलते संषर्ष हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चले साथ ही पथराव भी हुआ है। संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के छह से अधिक लोग घायल हुए हैं। दोनों ही पक्षों के घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर प्रभारी एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बताया गया कि एक पक्ष के दो युवक बाइक से आ रहे थे। बाइक फिसलने से वह चोटिल हो गए थे। गांव में अफवाह फैला दी गई के दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट की है। मामूली बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष के रवि कुमार, अनिल तथा दीपक, दूसरे पक्ष के अजीत, परमीत, अनित आदि घायल बताए गए हैं। दोनों ही पक्षों की ओर से कोई तहरीर अभी पुलिस को नहीं मिली है। प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर ओशिन जोशी ने बताया कि गांव में पूरी तरह से शांति है। एहतियात के तौर पर पीएसी को तैनात किया गया है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!