दो पक्षों के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बाजपुर। दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर लाठी-डंडे चले। कुछ लोग चोटिल हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । रम्पुराकाजी निवासी सिगारा सिह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके बेटे करन सिह का पूर्व में कुछ लोगों से झगड़ा हुआ। आरोपितों के खिलाफ थाना केलाखेड़ा में तहरीर दी मगर कार्रवाई नहीं हुई। 26 अप्रैल बेटा करन सिह व परिवार के मंजीत कौर, च्योति कौर, नानक सिंह, सुरजीत सिह व अन्य पर मेन चौराहे के ढाबा पर अमरीक सिह, मंजीत सिह, कुलदीप सिह, रमेश सिह, गोविन्द सिंह, ज्ञान सिह, प्रेम सिह, दलवीर सिह, होशियार सिह, दर्शन सिह, गुरमेल सिह, मन्जीत सिह, समुद्र सिह, हरी सिह, गुरदेव सिह, जगदीश सिह व अमर सिह आदि ने हमला किया। पुलिस ने धारा 147, 148, 323, 504 में मामला दर्ज कर लिया है।
उधर, दूसरे पक्ष के मंजीत सिंह ने तहरीर में बताया कि उसके बेटे अमरीक सिंह ने करन सिंह व मलकीत सिह को गुरुद्वारा रम्पुराकाजी के गेट पर लड़कियों व महिलाओं की मोबाइल फोन से फोटो व वीडियो बनाने को मना किया तो हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बचाया। रंजिश के चलते 26 अप्रैल को बेटा टुकटुक पर सवारी लेकर आ रहा था। रास्ते में बाइक सवार करन सिह व बगीचा सिंह ने रोककर लात-घूसों से पीटा। इसी बीच हाथों में कृपाण व लाठी-डंडे लेकर त्रिलोक सिह, मंगत सिह, सिगारा सिह, मुख्तियार सिह , सन्तोष सिह, सोनू, बलवीर सिह आदि ने अमरीक सिह व भाई प्रेम सिह पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने धारा 147, 148, 0149, 323, 504, 506 के तहत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।