दो और तीन मार्च को बनाए जाएंगे दिव्यांग प्रमाण पत्र

रामनगर। किसान इंटर कॉलेज पीरुमदारा रामनगर में 2 मार्च और रामलीला मैदान भीमताल में 3 मार्च को दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हड्डी, नेत्र, एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ की जांच के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भागीरथी जोशी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। समाज कल्याण विभाग द्वारा निशुल्क बस पास, यूडीआईडी कार्ड, पेंशन के लिए आवेदन लिए जाएंगे। खंड विकास अधिकारी मान सिंह को नोडल अधिकारी नामित करने के साथ शिविर में दिव्यांग जनों को लाने और छोड़ने के लिए परिवहन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को कहा गया है।


Exit mobile version