दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

रुडकी। रंजिश के चलते घर में घुसकर की गई मारपीट के आरोप में पुलिस ने पीडि़त पक्ष की तहरीर पर दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
नारसन कलां गांव निवासी सुक्ररम पाल पुत्र धर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग उसे तथा उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। जिसके चलते 6 जनवरी की शाम आरोपित लाठी-डंडों से लैस होकर उसके घर में आ धमके और उसके तथा परिजनों के साथ मारपीट कर की। बाद में आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायलों को उपचार हेतु राजकीय चिकत्सिालय में भर्ती कराया गया। इस संबंध में पुलिस ने नामजद किए गए आरोपितो प्रीतम, मनोज, अनुज, स्वाति तथा विला सभी निवासी नारसन कलां के खिलाफ बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।