09/08/2022
29 हजार नगदी के साथ छह जुआरी पकड़े

पिथौरागढ़। पुलिस ने जुआ खेल रहे छह जुआरियों को पकड़ा है। मंगलवार को पुलिस और एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर नगर के चंद्रभागा पुलिया के समीप छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को एक फड़ में टकाना, सिनेमा लाइन, पियाना के छह व्यक्ति साहिल, उमशे चौधरी, रामाधार चौधरी, महेश चौधरी, संदीप चौधरी, हरेंद्र मुखिया जुआ खेलते मिले। उनके पास से ताश की गड्डी व 29 हजार 870 रुपये भी बरामद हुए। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनिमय के तहत कार्रवाई की है। टीम में एसओजी प्रभारी हरीश सिंह, एसआई योगेश, कांस्टेबल गोविन्द सिंह,अशोक बुदियाल, ध्रुव सिंह, राजेन्द्र सिंह शामिल रहे।