28 अगस्त को राज्य आंदोलनकारी अल्मोड़ा में देंगे धरना

अल्मोड़ा। राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि 17 अगस्त को राज्य आंदोलनकारियों के हल्द्वानी में संपन्न सम्मेलन में सभी जनपद से अपनी मांगों के ज्ञापन एक ही दिन भेजे जाने के निर्णय के अनुरूप अल्मोड़ा जनपद के राज्य आंदोलनकारी 28 अगस्त को गांधी पार्क अल्मोड़ा में धरना देंगे तथा अपनी लंबित मांगों का ज्ञापन शासन के विभिन्न स्तरों को प्रेषित करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10 वर्षों बाद राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को एक बार पुनः क्षैतिज आरक्षण दिए जाने के विधेयक पर महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षर हो जाने के बाद उसका कितने राज्य आंदोलनकारियों को लाभ मिल पाएगा इस पर व्यापक विचार विमर्श भी धरना स्थल पर किया जाएगा। राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण, पेंशन में वृद्धि, आश्रितों को पेंशन तथा मिल रही सुविधाओं को व्यावहारिक बनाए जाने की मांग को भी प्रमुखता से उठाते हुए धरने के माध्यम से ज्ञापन शासन को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी राज्य आंदोलनकारियों से धरने में भाग लेने की अपील की है।


Exit mobile version