भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा हमने नहीं की बगावत, हम हैं समर्थन में

अल्मोड़ा। आज जारी एक बयान में अजीत सिंह कार्की, आनद कनवाल, अर्जुन बिष्ट, हरीश कनवाल, नवीन कनवाल, प्रेम लटवाल, राजेंद्र बिष्ट, रवि, हरीश, राजेन्द्र, महेंद्र रावत आदि ने कहा कि आज मंगलवार 25 जनवरी को पाण्डेखोला में ललित लटवाल व रघुनाथ सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें हम लोगों को बैठक का आमंत्रण प्राप्त था। उक्त बैठक के विषय कोई भी जानकारी हमें प्राप्त नहीं थी। बैठक में जानकारी प्राप्त हुई कि रघुनाथ सिंह चौहान व ललित लटवाल में से एक को चुनाव लड़ाया जाएगा जिसका कि हम लोगों द्वारा विरोध किया गया एवं एक सुर में कहा गया कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी को चुनाव लड़ना है एवं संगठन एवं समाज हित में नहीं होगा। हम लोग सभी समर्पित करता है इसके विरोध में हम सभी लोग वहां से चले आए। हमें समाचार पोर्टलों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि ललित लटवाल एवं रघुनाथ सिंह चौहान के समर्थन में हम लोगों के नाम से त्यागपत्र दिए गए हैं जो कि पूर्ण रूप से असत्य है। हम सभी लोग पार्टी एवं पार्टी प्रत्याशी के साथ खड़े हैं इन लोगों के द्वारा हमारे नाम लिखकर हमारी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। हम सभी लोग पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पार्टी के साथ खड़े हैं जिन लोगों ने त्यागपत्र के नाम दिए हैं उनमें से कई लोगों के नाम पार्टी कार्यकर्ता के रूप में नहीं है।


Exit mobile version