03/02/2021
25.9 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
लक्सर। कोतवाली लक्सर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 25.9 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। बीती देर रात को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा टीम गठित कर कुआंखेड़ा बैरियर के पास संदिग्ध व्यक्तियों तस्करों को लेकर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने जब हरिद्वार के अरशद की चेकिंग की तो उसके पास से पुलिस ने 25.9 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। साथ ही इस दौरान पुलिस ने आरोपी की बाइक भी कब्जे में ले ली। मामले में पुलिस ने लक्सर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।