बरेली के कारोबारी के छह लाख ले उड़ा आरोपी धरा

हरिद्वार(आरएनएस)। बरेली के कारोबारी का छह लाख की नगदी से भरा बैग लेकर फरार आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से करीब पौने दो लाख की रकम बरामद हुई है जबकि बाकी रकम उसने अपनी देनदारी में अदा कर दी। आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि 19 सितंबर को शिव कुमार कक्कड़ पुत्र सूरज कक्कड़ निवासी मॉडल टाउन बिरादरी बरेली ने छह लाख की रकम ले जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि वे सामान खरीदने के मकसद से सहारनपुर जा रहे थे लेकिन देर होने के चलते यहां रामनगर के एक होटल में ठहर गए थे। होटल के कमरे में एसी के सही से कार्य नहीं करने पर वे होटल खाली करने के लिए रिसेप्शन पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने छह लाख की रकम से भरा बैग अपने साथ आए राजेश को दिया था। इसी बीच राजेश छह लाख की रकम से भरा बैग लेकर फरार हो गया था।


Exit mobile version