25 जून को निकलेगी गौमुख संकल्प कलश यात्रा

ऋषिकेश(आरएनएस)। 25 जून को छह दिवसीय गौमुख संकल्प कलश यात्रा ऋषिकेश से निकलेगी। यात्रा के जरिए लोगों को गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।शनिवार को रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर में संतों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज और संचालन महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने किया। गोमुख संकल्प कलश यात्रा के संस्थापक अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि मां गंगा की धारा को निर्मल बनाए रखने का संकल्प लिया गया है। इसी संकल्प के लिए प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प कलश यात्रा निकाली जाती है, जो ऋषिकेश से विभिन्न पड़ाव से होते हुए गौमुख पहुंचती है और वहां से गौमुख का गंगा जल लेकर वापस ऋषिकेश आती है। कहा कि इस वर्ष 25 जून को ऋषिकेश से यह यात्रा निकलेगी और 30 जून को वापस ऋषिकेश पहुंचेगी। यात्रा के जरिए लोगों को गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। मौके पर महामंडलेश्वर डॉ. रामेश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर वृंदावन दास महाराज, महामंडलेश्वर विष्णु दास, महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत छोटन दास, महंत हरण दास, राम चौबे, रविंदर दास, योगीराज नवीन जोशी, चंद्रवीर पोखरियाल, गजेंद्र कड़ियाल, सुशीला सेमवाल, उत्तम चंद्र रमोला, अभिषेक शर्मा, घनश्याम नौटियाल, दिनेश डबराल, वत्सल प्रपन्नाचार्य, जगदीश प्रपन्नाचार्य, केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, स्वामी आलोक हरि, स्वामी अखंडानंद सरस्वती आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version