25.13 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक तीर्थनगरी ऋषिकेश में नशा तस्करी रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है। हीरालाल मार्ग बनखंडी के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे तीन युवकों को पकड़ा। अलग-अलग तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 25.13 ग्राम स्मैक मिली। कड़ी पूछताछ करने पर बताया कि स्मैक बरेली से बादशाह नाम का एक व्यक्ति लाकर देता है, इसमें से कुछ स्मैक खुद पी लेते हैं। बाकी स्मैक को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ऋषिकेश के कैंपिंग राफ्टिंग एरिया में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार तस्करों की पहचान कृष्णा यादव पुत्र बब्बन यादव निवासी गली नंबर 12 शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल, हाल निवास झुग्गी झोपड़ी गोविंद नगर ऋषिकेश, संजीत राजभर पुत्र जयशंकर राजभर निवासी गली नंबर 7 चंद्रेश्वरनगर, चंद्रभागा नेपाली बस्ती ऋषिकेश और सुरेंद्र साहनी पुत्र रामप्रीत साहनी निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश के रूप में करायी है। बताया कि एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में एसआई जगत सिंह, कांस्टेबल तेज सिंह, सचिन राणा, विकास, अनित कुमार आदि शामिल रहे।