132 केवीए की लाइन क्षतिग्रस्त होने से 25 हजार उपभोक्ता हुए प्रभावित
ऊर्जा निगम की 132 केवीए की लाइन क्षतिग्रस्त होने से मंगलौर, नारसन और लंढौरा 25 हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि क्षतिग्रस्त लाइन को जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। मंगलौर बाइपास के निकट गुरुवार सुबह बिजली की 132 केवीए की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। तार टूटने की सूचना मिलने के बाद ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। मंगलौर आंशिक, लंढौरा,की करीब 25 हजार की आबादी इससे प्रभावित रही। पिटकुल क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता अविनाश अवस्थी ने बताया कि तार टूटने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। बरसात के दिनों में भी इस प्रकार तार टूट जाया करते हैं। तार टूटने की सूचना मिलने के बाद टीम मरम्मत कार्य में लग गई है। जल्दी ही तार को जोडक़र विबजली आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।