25 हजार के इनामी भाजपा नेता की तलाश में मारे छापे

हरिद्वार। एसआईटी ने 25-25 हजार के इनामी आरोपी भाजपा नेता संजय धारीवाल समेत तीन आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापे मारे, लेकिन कोई हाथ नहीं आ सका। एक पुलिस टीम ने आरोपी अनुराग पांडेय की तलाश में बलिया में डेरा डाला हुआ है। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि आरोपियों के हाथ न आने पर जल्द से जल्द कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एई-जेई और पटवारी भर्ती परीक्षा प्रशन पत्र लीक कांड मामले में एसआईटी ने बीजेपी के मंगलौर ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय धारीवाल निवासी गांव मोहम्मदपुर जट मंगलौर, मास्टरमाइंड निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के भांजे अनुराग पांडे निवासी डुमरी वलिया बांसखेड़ी बलिया यूपी एवं डेविड निवासी बाकरपुर लक्सर पर इनाम घोषित किया था। इन सभी की भूमिका परीक्षा प्रश्नपत्र लीक कांड में रही है। चतुर्वेदी के भांजे की तलाश में एसआईटी की टीम शनिवार को ही बलिया के लिए रवाना हो गई थी, जहां पहुंचकर टीम ने देर रात जगह जगह छापे मारे, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। इसी तरह इधर अन्य इनामी आरोपियों की तलाश में भी एसआईटी देहात में छापेमारी में जुटी रही लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों की भूमिका अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र बेचने में है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!